अमित शर्मा/झाबुआ। भाजपा के झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल पर बीती रात करीब 12 बजे हाईवे के डाकुओं ने हमला कर दिया। इससे पहले उन्होंने हाईवे से गुजर रही एक यात्री बस और कुछ अन्य वाहनों पर भी हमला किया था। इस हमले में विधायक बाल बाल बच गए लेकिन उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भोपाल समाचार को बताया कि झाबुआ और धार जिले कि सीमा मे सरदारपुर थाना अंतगर्त झकनावदा फाटे के समीप कई गाडीयों को निशाना बनाया गया। जिसमे कई लोगो को चोटे आईं। सरदारपुर पुलिस के अनुसार करीब सात गाडियों मे तोड फोड़ कि गई। जिसमे एक यात्री बस भी शामिल है। इस बस में यात्री करनावद नि.शांतिलाल चौधरी को सिर मे चोट लगने से रेफर किया गया है।
भोपाल से इंदौर होते हुए झाबुआ जा रहे विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बताया कि वो इस घटना में बाल बाल बच गए। उनहोंने बताया कि स्कारपियो गाडी पर जोरदार तरीके से पथराव हुआ जिसमे आगे का ग्लास फूट गया आस पास भी गाडी डेमेज हुई। गाडी रोकने पर बडा हादसा हो जाता। भाजपा विधायक ने तत्काल वहां से गाड़ी भगाई और पुलिस को लेकर वापस लौटे। पुलिस को देखकर बदमाश मौके से भाग गए।
लोगों का कहना है कि डाकुओं की संख्या 8 से 10 के बीच थी। करीब 5 बदमाश बीच रोड पर खड़े होकर वारदात कर रहे थे और बाकी के डाकू उन्हें कवर दे रहे थे। सभी के पास खतरनाक हथियार थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।