इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेन्ट्रल एक्साइज विभाग के सुपरिटेंडेंट को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी कविन्द्र सिंह चौहान एक्साइज विभाग की सर्विस टेक्स यूनिट में कार्यरत है। दोपहर मैं जैसे ही फरियादी ने सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित सेन्ट्रल एक्साइज के दफ्तर जाकर चौहान को ये रूपए दिए वैसे ही लोकायुक्त के दल ने उनको पकड़ कर रूपए जब्त कर लिए ।
लोकायुक्त डीएस पी बीएस परिहार और जीडी शर्मा ने बताया कि फरियादी असगर अली ने कुछ दिनों पहले लोकायुक्त एस पी अरुण मिश्रा को शिकायत की थी कि सर्विस टेक्स के एक मामले के निपटारे के लिए सुपरिटेंडेंट कवीन्द्र सिंह चौहान ने उनसे एक लाख रूपए की मांग कर रहे है। शर्मा ने बताया कि असगर अली के बेटे दिलशाद का ट्रांसपोर्ट का काम है। वे नागदा ग्रेसिम का माल गुजरात के अलग अलग शहरों में भिजवाते हैं। चौहान ने सन 2012 -13 के वित्तीय वर्ष में उनकी फर्म को 2.5 लाख का सर्विस टैक्स का नोटिस दिया था। इसको रफा-दफा करने के लिए चौहान ने उनसे 1 लाख रुपए मांगे थे। जिसमें से वे 50 हजार पहले दे चुके थे।
पांच सालों का रिकार्ड निकालने की धमकी दी थी
असगर अली के मुताबिक पहली किश्त लेने के बाद चौहान उनको धमका रहे थे कि उनका पिछले पांच साल का रिकार्ड निगरानी में आ चुका है। इसलिए तंग आकर उन्होंने शिकायत की।
पैसे रखते ही लोकायुक्त ने दबोचा
असगर अली से रिश्वत की राशि लेकर चौहान ने अपने ड्रावर में रखी वो ड्रावर बंद ही कर रहे थे कि लोकायुक्त के दल ने उनको पकड़ लिया। डीएसपी परिहार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।