ग्वालियर। किसी गुमनाम युवक द्वारा युवती का फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रहीं हैं। युवती शिकायत करने के लिए महिला थाने गई थी, लेकिन महिला पुलिस ने साइबर सेल में शिकायत करने के लिए भेज दिया। हजीरा पर निवास करने वाली युवती फर्जी फेसबुक आईडी पर अपनी फोटो देखकर स्तब्ध रह गई। इसी फर्जी आईडी से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही हैं। जिस मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी बनाई गई है। उस नंबर पर कॉल करने पर घंटी तो जा रही है, लेकिन कोई रिसीव नही कर रहा है।
फर्जी आईडी से युवतियां परेशान
साइबर सेल में सबसे अधिक शिकयातें फर्जी आईडी से फेसबुक की हैं। फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर अश्लीस फोटो भी भेजे जाने की शिकायतें आ रही हैं।
फर्जी फेसबुक आईडी ब्लॉक कराने के लिए क्या करें
फर्जी फेसबुक आईडी पकड़ में आने के बाद इसकी शिकायत ऑफिसर मैस के एसएएफ ग्राउंड के सामने साइबर सेल में की जा सकती है। शिकायतकर्ता को एक शपथ पत्र भी देना पड़ता है। उनके नाम या फोटो लगाकर चल रही फेसबुक आईडी फर्जी है। इसी आधार पर फर्जी फेसबुक आईडी को ब्लॉक कर दिया जाता है।