भोपाल। चोरियों के लिए अक्सर पुलिस पर मिलीभगत और लापरवाही का आरोप लगाया जाता है। अब यही मिलीभगत या लापरवाही पुलिस अधिकारियों को अपना शिकार बनाने लगी है। पिपलानी इलाके में एक महिला डीएसपी के घर चोरी हो गई। चोर 6 लाख का सोना साफ कर ले गए।
पिपलानी पुलिस के मुताबिक मकान नंबर-403 नीलिमा मिश्रा (60) पति राजेश मिश्रा की बहू डीएसपी श्रृद्घा जोशी गुना में पदस्थ हैं। उनके बेटे डॉ. धनंजय मिश्रा होशंगाबाद में पदस्थ हैं। नीलिमा ने पुलिस को बताया कि वे शनिवार को होशंगाबाद अपने बेटे से मिलने पति के साथ गई थी। रविवार शाम 4 बजे घर पहुंचीं तो ऊपरी मंजिल के कमरे का ताला टूटा मिला। उन्होंने बताया कि कमरे में एक पुरानी अलमारी रखी हुई है। उसमें से 7 हजार रुपए नगद समेत 6 लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवर चोरी चले गए। पुलिस ने चोरी गए माल की कीमत 2 लाख रुपए दर्ज की है।
दीवार फांदकर घुसे अंदर
नीलिमा ने बताया कि दो मंजिला मकान में चोरी पहली मंजिल पर हुई। चोर बाउंड्री वॉल फांदकर सीढ़ियों के रास्ते पहली मंजिल पर पहुंचे। यहां उन्होंने पहले कमरे का ताला तोड़ फिर उसमें रखी अलमारी का ताला तोड़ा और माल निकाल लिया। उन्होंने बताया कि चोरों ने उस कमरे के अलावा किसी अन्य कमरे का दरवाजा तक नहीं छुआ। पुलिस को आशंका है कि चोरों को घर और परिजनों के बारे में पूरी जानकारी थी। इसलिए उन्होंने सिर्फ उस अलमारी को निशाना बनाया जिसमें जेवर थे।