30 हजार का इनामी ठग व्यापारी गिरफ्तार, तीन स्टेट की पुलिस को थी तलाश

आनंद ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट मप्र सहित छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र के चावल व्यापारियों को लाखों रूपयों का चूना लगाने वाले बालाघाट निवासी चावल दलाल विजय मंगलानी को वारासिवनी पुलिस ने सोमवार को बालाघाट स्थित उसके निवास से धर दबोचा।

वारासिवनी पुलिस थाना के नगर निरीक्षक प्रवीण धुर्वे के अनुसार आरोपी विजय मंगलानी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस ने छत्तीसगढ सहित महाराष्ट्र राज्य में उसकी तलाश की थी। टीआई धुर्वे ने बताया की कल 8 जून को उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर 11 जून तक पुलिस रिमांड में लिया।

यह उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन श्री डी सी सागर ने विजय मंगलानी को पकडवाने वाले को 30 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की थी। टीआई धुर्वे ने बताया की चावल दलाल विजय मंगलानी के खिलाफ वारासिवनी नगर के दो चावल मालिकों नारायण तोलानी तथा विजय सुराना द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई थी की दलाल विजय मंगलानी के माध्यम से महाराष्ट्र यवतमाल तथा बबूलगांव के जिन व्यापारियों के नाम पर चावल भेजा गया था उनको चावल की डिलेवरी ही नही दी।

एक अन्य व्यापारी ने यह अवगत कराया की विजय मंगलानी के माध्यम से उन्होने चांवल ही नही मंगवाया इस तरह उनके यहां से भेजे गये चांवल को अन्य किसी को बेच कर उनके साथ धोखाधडी की गई। बालाघाट के पोहा व्यापारी ने विजय मंगलानी के खिलाफ लगभग 50 लाख रूपये की धोखधडी करने का प्रकरण दर्ज करवाया है।

छत्तीसगढ के धमतरी नगर के भी व्यापारियों ने विजय मंगलानी के विरूद्ध लगभग 1 करोड रूपये की इसी तरह धोखाधडी किये जाने की भी शिकायत प्रकाश में आई है।

श्री प्रवीण धुर्वे ने अवगत कराया की पुलिस विजय मंगलानी से पूछताछ कर बालाघाट के जिस टांसपोर्ट के ट्रकों से चावल भेजा गया था तथा जिन व्यापारियो के नाम पर चांवल भेजा गया था उनसे पूछताछ कर जिन्हे चावल बेचा गया है उसकी जानकारी लेकर बरामदगी का प्रयास करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!