भोपाल। सागर की डॉ हरिसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर आशीष गुप्ता पर आरोप लगा है कि वो एमबीए की एक छात्रा से अच्छे नंबर के बदले अश्लील हरकतें करता था। इसके बाद पास कराने के एवज में उसने रिश्ता बनाने की शर्त रखी। छात्रा ने शर्त नहीं मानी तो उसने छात्रा को फेल कर दिया।
एजेके पुलिस इस मामले में छेड़खानी के तहत जांच कर रही है जबकि सागर के केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पर छेड़खानी के मामले में कुलपति ने बेतुका बयान दिया है। कुलपति के मुताबिक ऐसे मामले पर्सनल रिलेशन के होते हैं। उनके मुताबिक मामला छेड़खानी का नही बल्कि लिव इन रिलेशन का है।