आनंद ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. खोसला सहित 5 अधिकारियों को नोटिस जारी कर निर्धारित अवधि तक जवाब मांगा गया है अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही किये जाने की चेतावानी दी गई है। यह कार्यवाही अपर संचालक (प्रशासन) संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें मध्यप्रदेश श्रीमति शेलबाला मारटीन द्वारा की गई है।
एक जन शिकायत के आधार पर की गई जांच में यह पाया गया है कि वर्ष 2011-12 तथा 2012-13 में क्रय समिति का गठन किया गया था। समिति के माध्यम से खरीदी की गई जिसमें स्वीकृत दर अत्याधिक उच्च दर पर लेखन सामग्री, छपाई, मुद्रण कार्य, पेटिंग कार्य, विघुत सामग्री, कम्प्यूटर सामग्री अधिक दर पर खरीदी कर ली गई।
इस कार्यवाही में डाॅ. के.के खोसला के अलावा पैथोलजिस्ट ए.के. जैन, नाक कान और गला विशेषज्ञ आर.के. मिश्रा, तत्कालीन जिला मलेरिया अधिकारी जे.एल. जाटव, डी.पी.एन.ओ. पी मेश्राम, प्रभारी डिप्टी एन.आई.ओ. डी भवरे के नाम शामिल हैं जिन्हे नोटिस जारी कर निश्चित समयावधि में जवाब देने अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही करने की चेतावानी दी गई है।
यह उल्लेखनीय है कि डाॅ. के.के.खोसला को स्टेशनरी खरीदी के अलावा अनेक कई मामलों में अनियमितता बरतने पर अनेक नोटिस जारी किये जा चूके है लेकिन नोटिस जारी करने के बाद अब तक कोई कार्यवाही ही नही की गई।
इस संबध में डाॅ.के.के. खोसला ने स्वीकार किया की दो वर्ष पूर्व निविदा के माध्यम से की गई खरीदी के मामले में उन्हे नोटिस मिला था जिसका जवाब पहले ही भोपाल भेजा जा चुका है।
