आनंद ताम्रकार/बालाघाट। दुष्कर्म किये जाने का प्रयास करने का विरोध करना एक 5 वर्षीय मासूम की मौत का कारण बन गया। उकवा पुलिस थाने के अंतर्गत छिंदीटोला गांव में शनिवार की रात 5 वर्षीय मासूम मंगेश पिता बीरसिंह मरकाम को देर शाम पडो़स का ही एक 13 वर्षीय नाबालिग बहाला फुसलकर गांव के समीप बाउण्डीवाल के पास ले गया जहां पहले से ही मौजूद हुडडीटोला थाना रूपझर निवासी रामप्रसाद धुर्वे 28 वर्ष के साथ मिलकर मासूम के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। मासूम के द्वारा विरोध किये जाने पर आरोपियों ने उसकी दीवार पर सिर पटककर हत्या कर दी तथा पत्थर से उसके शव को कुचलने का प्रयास किया।
संदेह के आधार पर पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग से पूछताछ की तो इस वारदात का खुलासा हुआ। उकवा चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने बताया की पुलिस ने रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी से खून से सने कपडे भी बरामद कर लिये।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध 302,201,377,34 आइपीसी तथा बालकों का सरक्षण अधिनियम 3,4,8 के तहत मामला कायम कर दोनों को न्यायालय मे पेश किया गया।
एक आरोपी नाबालिग होने पर उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर उसे बालसुधार गृह सिवनी भेजा जायेगा तथा रामप्रसाद को जेल भेज दिया गया।
