दमोह/टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के दमोह और टीकमगढ़ में इस बार भी भोज मुक्त यूनिवर्सिटी की परीक्षा में खुले आम नकल चल रही है। नीचे से ऊपर तक सब सेट हैं। सबके पास उनका हिस्सा पहुंच गया है और अब कोई माई का लाल कार्रवाई नहीं कर पाएगा। हिम्मत हो तो कुछ करके दिखाओ, परीक्षाएं तो यू ही चलेंगी।
गुरुवार को बीए और बीएससी प्रथम वर्ष का पेपर था। इस दौरान खुलेआम नकल हुई। 15 जून से शुरू हुई परीक्षा के लिए जिले के कई सरकारी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा 27 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों के प्रभारी और केंद्राध्यक्ष इस पूरे मामले में अंदर तक लिप्त पाए गए हैं।