भोपाल। प्राईवेट स्कूल एशोसियेशन ने अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की एवं एशोसिएशन का कहना है कि शिक्षामंत्री ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है।
प्राईवेट स्कूल एशोसियेशन द्वारा जारी अधिकृत सूचना के अनुसार आज दिनांक 15.06.2015 को भोपाल प्राईवेट स्कूल एशोसियेशन म.प्र. का प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत सिंह, सचिव श्री एल.के. मिश्रा, श्री मोहन सिंह चौहान, श्री डी.पी. त्रिपाठी, श्री शत्रुघन निरंजन सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्यों ने मा. शिक्षा मंत्री पारसचन्द्र जैन जी से मिलकर मान्यता नवीनीकरण एवं संबंद्धता शुल्क जो दो जगह (माशिमं एवं डीपीआई) हाई स्कूल / हा.से. रू. 2000/- एवं 2200/- लेना निर्धारित किया गया है को एक ही जगह जमा करने के लिए ज्ञापन सौपा, साथ ही प्रस्तावित जमा होने वाली सुरक्षा निधि (एफडीआर) को निरस्त करने के लिए अपनी मांग रखी।
माननीय शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि मान्यता नवीनीकरण एवं संबंद्धता शुल्क पूर्ववत एक ही जगह जमा होगी एवं सुरक्षा निधि (एफडीआर) की अनिवार्यता को शिथिल करने का आश्वासन दिया गया। भोपाल प्राईवेट स्कूल एशोसियेशन म.प्र. माननीय मंत्री जी के निर्णय का आभार व्यक्त करता है।