भोपाल। भोपाल के रहने वाले अमित भार्गव को सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टिफिकेशन, मुंबई (सेंसर बोर्ड) के एडवाइजरी पैनल में सदस्य बनाया गया है। यह नियुक्ति मिनिस्टरी आफ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग भारत सरकार के डायरेक्टर अंशु सिन्हा ने गजट नोटिफिकेशन का पत्र जारी कर की गई है। इस दौरान अमित भार्गव का बतौर मेंबर दो वर्षों का कार्यकाल रहेगा।
वर्तमान में अमित भार्गव मुंबई में रहकर अभिनय के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अमित भार्गव ने लंबे समय तक भोपाल दूरदर्शन में बतौर एंकर काम किया है। बतौर थिएटर आर्टिस्ट के रूप में भी भार्गव अपनी पहचान बनाई हैं। मुंबई में उन्होंने जीटीवी पर प्रसारित झांसी की रानी सीरियल में भी काम किया। इसके साथ ही अभिनेत्री भाग्यश्री के साथ एक हेयर आयल के विज्ञापन में भी नजर आ चुके हैं। इसके साथ ही अमित ने अदालत, प्रीतम प्यारे, आर के लक्ष्मण की दुनिया, चन्द्रगुप्त मौर्य, दिया और बाती जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया है।