ग्वालियर। भोपाल में महिला डीएसपी के घर 6 लाख की चोरी के बाद यहां न्यू पारस विहार कॉलोनी में रेडियो इंस्पेक्टर बच्चू सिंह राठौर के घर में चोर खिड़की की ग्रिल उखाड़कर घुस गए। चोरों ने इंस्पेक्टर व उसका परिवार जिस कमरे में सो रहा था, उसकी कुंदी लगा दी। चोर घर में से वायरलेस सेट सहित 22 हजार रुपए की नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर को घर में चोरी होने का पता सुबह चला।
न्यू पारस विहार कॉलोनी में निवास करने वाले बच्चू सिंह राठौर सोमवार की रात को परिवार के साथ एसी में सो रहे थे। रात को चोर खिड़की की ग्रिल उखाड़कर घर में घुस गए। घुसने के बाद चोरों ने सबसे पहले इंस्पेक्टर व उसके परिवार को कमरे बंद करने के लिए बाहर से कमरे की कुंदी लगा दी। इसके बाद वायरलेस सेट 22 हजार रुपए व अन्य सामान चोरी कर ले गए। बच्चू सिंह ने घर में चोरी होने का मामला झांसी रोड थाने में दर्ज कराया है।
जेल प्रहारी के घर के ताले टूटे
जैन कॉलोनी में निवास करने वाले मदन मोहन चौहान का कुछ दिन पहले डबरा जेल से ट्रांसफर मुरैना हुआ है। जेल प्रहरी मदन मोहन मुरैना ज्वॉइन करने गए थे। इसी बीच पत्नी गुढ़ा में रहने वाले भाई के घर चली गई। मकान पर ताला लगा हुआ था। सूने मकान पर चोरों की नजर पड़ गई। चोर ताला तोड़कर 8 से 10 तौले सोने के गहने, डेढ़ किलो चांदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत 4 लाख के लगभग बताई जा रही है। चोरी की घटना सोमवार की शाम की है। जेल प्रहरी की पत्नी कमलेश चौहान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला माधवगंज थाने में दर्ज कराया है।
मंगल नर्सिंग होम से मोबाइल व नकदी चोरी
बजरंग कॉलोनी में निवास करने वाले संजीव पुत्र रमेश सिसौदिया का 4500 हजार रुपए की कीमत का मोबाइल फोन व 4 हजार रुपए नकदी चोरी चले गए। संजीव सिसौदिया ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला पड़ाव थाने में दर्ज कराया है।