ग्वालियर। यदि आप हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के रुपए लिंक उत्सव कंपनी के पास जमा कर चुके हैं, लेकिन कंपनी ने रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगाई है तो उस रुपए को आप वापस ले सकते हैं। परिवहन विभाग ने प्रदेश के चार लाख वाहन चालकों को प्लेट के रुपए लौटाने का निर्णय लिया है। इसके लिए वाहन चालक को अपनी रसीद के साथ विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
लिंक उत्सव कंपनी ने प्रदेश के चार लाख वाहन चालकों से लगभग 8 करोड़ रुपए जमा करा लिए, लेकिन उनके वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगाई। परिवहन विभाग ने नंबर प्लेट लगाने को लेकर कंपनी को कई चेतावनी-पत्र भी दिए, लेकिन कंपनी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद 31 अक्टूबर 2014 को कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया गया। विभाग ने कंपनी को हाईकोर्ट के आदेश के बाद पेडिंग प्लेटों को लगाने का आदेश दिया था, लेकिन कंपनी ने पेंडेंसी खत्म नहीं की। अब परिवहन विभाग ने उन लोगों के रुपए लौटाने का फैसला लिया है, जिनकी नंबर प्लेट नहीं लगाई गई है। यह रुपए कंपनी की संपत्ति से जुटाए जाएंगे।
ऐसे ले सकते हैं रुपए वापस
परिवहन विभाग ने अपनी वेबसाइट www.mptransport.org पर एक लिंक बनाई है, जो अगले हफ्ते तक साइट पर दिखने लगेगी।
जिन लोगों ने नंबर प्लेट का पैसा कंपनी के पास जमा किया है, वे अपने रसीद की डिटेल व रुपए की जानकारी उसमें भर सकते हैं। विभाग के पास डिटेल पहुंचने के बाद रुपए वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह रुपए अकाउंट में ट्रांसर्फर किए जाएंगे।
परिवहन विभाग बेचेगा संपत्ति
नंबर प्लेट के रुपए लौटाने के लिए परिवहन विभाग कंपनी की संपत्तियों का विक्रय करेगा। संपत्ति के विक्रय से जो पैसा विभाग को प्राप्त होगा, वह पैसा वाहन चालकों को दे दिया जाएगा। वर्तमान में कंपनी की मशीनें व नंबर प्लेंटे कार्यालर्य में रखी हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग कंपनी की तीन करोड़ की बैंक गारंटी भी जब्त कर चुका है।
रुपयों की वापसी के लिए कोर्ट में लगाई थी गुहार
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में एक एनजीओ द्वारा जनहित याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में नंबर प्लेट के रुपए वापस करने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि याचिकाकर्ता अपना अभ्यावेदन परिवहन आयुक्त को सौंपे, जिस पर परिवहन आयुक्त को फैसला लेना होगा।
जो वाहन चालक एचएसआरपी का पैसा जमा कर चुके हैं और उनकी प्लेट कंपनी ने नहीं लगाई है, ऐसे वाहन चालक पैसा वापस लेने के लिए विभाग में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन मिलने पर रुपए वापस कर दिए जाएंगे।
डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आयुक्त परिवहन विभाग