ग्वालियर। प्रदेश सरकार हमारी समस्याओं के लिए सिर्फ आश्वासन देती है। हमारी समस्याओं को हल कोई नहीं करता है। इसकी वजह से शिक्षकों को आज भी गैर शैक्षणिक कार्य में लगा दिया जाता है। यह बात अध्यापक संविदा शिक्षक संघ मप्र के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने सोमवार को अध्यपाक संविदा शिक्षक संघ द्वारा फूलबाग में आयोजित बैठक में कही।
बैठक में श्री दीक्षित ने कहा कि जिले में युक्तियुक्तकरण को लेकर कई तरह की अनियमितताएं हैं। उसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क किया गया है, लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। बैठक में जानकारी दी गई कि संघ पुर्नगठन एवं प्रदेश स्तरीय मांगों के संबंध में 14 जून को भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय कार्यालय में बैठक आयोजित करेगा। बैठक में विकास पांडेय, नीरज शिवहरे, दीपक शर्मा, संतोष गर्ग, बलवीर सिंह कौरव, संजय उपाध्याय, ऊदल सिंह, जमुना प्रसाद व्यास, मुकेश राणा, किशन सिंह गुर्जर आदि मौजूद थे।
- इस बातों पर की चर्चा
- पुरुष स्थानांतरण नीति।
- शासन आदेश के अनुसार युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पूर्ण करना ।
- पदोन्नति एवं क्रमोन्नति समय सीमा में पूर्ण करना।
- शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त कराना।
- अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन।
- समान कार्य समान वेतन की अंतिम दो किस्तों का भुगतान सितंबर तक करना।
- जनवरी 2016 से पूर्व छठवें वेतनमान का लाभ दिया जाना।