जबलपुर। डीआरएम के बयान 'भारत चोरों का देश है' के बाद इलाके में चोर गिरोहों के हौंसले और अधिक बढ़ गए हैं। आप जानकर चौंक जाएंगे कि एक ही दिन में एक साथ 8 अलग अलग ट्रेनों में चोरी की वारदातें हुईं, लेकिन चोर भी शरीफ थे। एक आर्मी केप्टन का चोर किया गया सामान, लोटा दिया।
रविवार को महाकौशल एक्सप्रेस के एसी कोच ए 1 में बर्थ नंबर 29 में जबलपुर आर्मी में पदस्थ कैप्टन रिशीका शारदा आगरा से जबलपुर आ रहीं थीं। इस दौरान कटनी स्टेशन के पास उनका सूटकेस और लेडीज पर्स चोरी हो गया। सूटकेस में उनका आईकार्ड और यूनीफार्म के अलावा नकदी रखी थी। चोर ने सूटकेस पार किया और उसका सामान दूसरे सूटकेस में रखकर उसे रीवा शटल में रख दिया। इस दौरान ट्रेन में गश्त कर रहे जीआरपी को एक लावारिस सूटकेस मिला, जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें से कैप्टन का आईकार्ड निकला। परिचय पत्र के आधार पर पीड़ित को खबर दी गई। जबलपुर जीआरपी ने जीरो पर मामला दर्ज डायरी कटनी जीआरपी भेज दी।
इन ट्रेनों में भी हुई चोरी
1. रीवांचल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में भोपाल से रीवा जा रहे विकास गुप्ता का मऊगंज रीवा के पास बैग चोरी हो गया। चोरी मुड़वारा से कटनी के बीच हुई।
2. विंध्याचल ट्रेन में सफर कर रहे हरदा निवासी रंजू तमरेले के पर्स से जेवर चोरी हो गई। चोर ने उनकी पत्नी का पर्स खोलकर मंगलसूत्र और टॉप्स चोरी कर लिए।
3. ट्रेन नंबर 11559 के स्लीपर कोच के एस 9 में बर्थ नं 68 पर दिनेश जायसवाल फूलपुर से बिलासपुर की यात्रा कर रहे थे। इलाहाबाद के बाद उनका बैग चोरी हो गया, जिसमें कुछ रुपए और कपड़े थे।
4. ट्रेन नंबर 2629 ट्रेन में पुणे से जबलपुर आ रहे हरिकेश स्लीपर कोच की एस 3 बर्थ में यात्रा कर रहे थे। इटारसी से पिपरिया के बीच उनका सूटकेस चोरी हो गया।
5. अमरकंटक एक्सप्रेस में रायपुर से जबलपुर आ रहे अनिल जैन को भी चोरों ने शिकार बनाया। कटनी साउथ के पास उनका बैग चोरी हो गया, जिसमें रुपए और कपड़े थे।
6. ट्रेन नंबर 11066 पवन एक्सप्रेस के एसी कोच ए 1 में यात्रा कर रहे संतोष कुमार का कटनी स्टेशन के पास सूटकेस चोरी हो गया।