ग्वालियर से फरार हुआ मर्दों को फुसलाने वाला महिला गिरोह

Bhopal Samachar
ग्वालियर। एक महिला किसी बहाने से मर्दों को अपने पास बुलाती है फिर उसे फुसलाकर जिस्मानी रिश्ते बनाने की कोशिश करती है। यदि वो जाल में फंस जाता है तो शुरू हो जाती है ब्लैकमेलिंग, और यदि नहीं भी फंसता तब भी उसे बंधक बनाकर पैसे वसूलने का उपक्रम किया जाता है। यह पूरा गिरोह है जिसमें 1 महिला और 3 पुरुष हैं। पुलिस रिकार्ड के अनुसार इनका आखरी शिकार ग्वालियर में बनाया गया। अब यह गिरोह यहां से फरार हो गया है। यह मप्र या देश के किसकी भी हिस्से में हो सकता है। कृपया सावधान रहें, और अनजान महिलाओं के बुलाने पर एकांत में ना जाएं।

यह है कहानी
गाड़ी के पुराने टायरों पर रबड़ चढ़ाने वाले प्रवीण दांतरे को 2 दिन पूर्व एक व्यक्ति का फोन आया। उसे रबड़ चढ़ाने के बहाने शताब्दीपुरम में एकांत में बने एक मकान में बुलाया गया। यहां बातचीत के दौरान जब प्रवीण ने सेवा शुल्क बताया तो महिला ने उसे पैसे के बजाए कुछ और कर लेने का आफर दिया। यह इस रैकेट का जाल था, जिसमें अक्सर लोग फंस जाते हैं और फिर शुरू होती है ब्लैकमेलिंग। लेकिन प्रवीण इस जाल में नहीं फंसा। प्लान फैल होते देख गिरोह के 3 बदमाश दूसरे कमरे से बाहर निकले और प्रवीण की पिटाई करने लगे। उसे एक कमरे में बंधक बना लिया गया।

5 लाख मांगे
महिला व तीनों आरोपियों ने उससे कहा कि तुझे तब छोड़ेंगे जब तू घर से 5 लाख रुपए मंगाएगा। काफी मिन्नते करने पर एक लाख में सौदा तय किया। इन लोगों ने धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो ठीक नहीं होगा। इन लोगों ने एक लाख रुपय लेकर भिंड रोड पर धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास बुलाया, लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना गोला का मंदिर पुलिस को दे दी। पुलिस पेट्रोल पंप के आसपास खड़ी हो गई। पुलिस को देख गिरोह फरार हा गया।

पुलिस को है तलाश
ग्वालियर पुलिस इस रैकेट की तलाश कर रही है परंतु टीआई गोला का मंदिर अजीत सिंह चौहान ने भोपाल समाचार को बताया कि अभी तक उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। यह रैकेट जिस मकान में रह रहा था वो किराए पर था और कुछ रोज पहले ही ये लोग यहां आए थे। अब उस मकान में ताला लगा हुआ है।

रहिए सावधान, दीजिए सूचना
कृपया इस रैकेट से सावधान रहें। यह रैकेट मर्दों को अपने जाल में फंसाकर उनका वीडियो बताना है और फिर ब्लेकमेल करता है। मर्द आसानी से जाल में फंस जाते हैं और वीडियो के कारण कभी किसी से शिकायत भी नहीं करते। यदि आपके पास है इस गिरोह या ऐसे ही किसी दूसरे शातिर गिरोह के बारे में जानकारी तो कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें या फिर भोपालसमाचार.कॉम को editorbhopalsamachar@gmail.com पर भेजें या 9425137664 पर बताएं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!