ग्वालियर। शहर में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मौजूद थे। पुलिस भी विशेष अलर्ट पर थी। बावजूद इसके चाकू-कट्टे से लैस बेखौफ चार बदमाश पॉश काॅलोनी विनय नगर में पुलिस चौकी के पास स्थित घर में घुस गए। छत के रास्ते घुसे बदमाशों ने पति को कंबल से ढंककर बांधा और पत्नी से मारपीट की। 20 मिनट तक लूटपाट करते रहे। महिला के चीखने पर डेढ़ तोला सोना व नकदी लेकर भाग गए। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हुई।
विनय नगर सेक्टर 4 में रहने वाले पवन पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। रविवार रात उनके बच्चे अमन व सोनू घर के बगल में रहने वाले दादा कन्हैयालाल (रिटायर्ड वार्ड आॅफिसर) के घर सोने चले गए। घर में पवन व पत्नी बबली सो रहे थे। गर्मी-उमस अधिक होने के कारण उन्होंने दरवाजा बंद नहीं किया। रात में पवन के कमरे में चार बदमाश घुसे। तीन बदमाशों ने कंबल डालकर पवन को बांधा और कट्टा तान दिया। चौथे बदमाश ने पत्नी को उठाया और चाकू अड़ा दिया। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए बबली से अलमारी खुलवाई और उसमें रखे 18 हजार रुपए निकाल लिए।
बबली से सोने की झुमकी व लोंग भी उतरवा ली। साथ ही तीन मोबाइल भी ले लिए। मौका देखकर बबली चीखते हुए दूसरे कमरे में भागी। बबली के शोर मचाने पर बदमाश घर का मुख्य दरवाजा खोलकर भाग खड़े हुए। पवन ने पिता, अन्य पड़ोसियों और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा ने भी मौके पर निरीक्षण कर पूछताछ की।
भागते देखा लेकिन चेहरा नहीं देख सका
इस इलाके की टेलीफोन काॅलोनी में महिला की हत्या भी हो चुकी है। इसके अलावा लगभग आधा दर्जन लूट व डकैती भी हो चुकी हैं। पवन कुशवाह के पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदार के घर भी लगभग तीन साल पहले लूट की कोशिश हो चुकी है। इन्हीं वारदात के कारण टेलीफोन काॅलोनी के पास ही पुलिस चौकी बनाई गई।
श्मशान घाट में लगे पेड़ से चढ़े बदमाश
पवन के घर के बगल में ही शब्द प्रताप आश्रम का श्मशान घाट है और वहां पेड़ लगे हैं। माना जा रहा है कि बदमाश वहीं से चढ़े हैं। वहीं, घर के पास ही पुलिस को लोहे की रॉड भी मिली है। माना जा रहा है कि यह बदमाशों की रॉड है, जो वे छोड़ गए हैं।
आजकल पंप से बहुत माल कमा रहे हो
पवन के घर लूट करने आए बदमाशों ने उससे कहा कि आजकल पंप से बहुत माल कमा रहे हो। इससे लग रहा है कि बदमाश उसे पहले से जानते हैं। दो के मुंह पर कपड़ा बंधा होना भी संदेह को मजबूत कर रहा है।
सुबह तक तलाश में जुटी रही पुलिस
वारदात का पता चलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पांच मिनट में पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश में सर्चिंग कराई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। लूट का पता चलते ही एएसपी दिनेश कौशल, सीएसपी वीएस रघुवंशी, थाना प्रभारी आरएस परमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना की जांच के लिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव पहुंचे और जांच पड़ताल की। एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि कुछ संदिग्ध पकड़े हैं जिनसे वारदात के सुराग मिले हैं। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
पवन कुशवाह ने बताया, बदमाशों ने आते ही मुझ पर कंबल डाल दिया था। कट्टा अड़ाकर हाथ बांध दिए। मैं तो बदमाशों का चेहरा भी नहीं देख सका। बदमाशों को पवन ने बिजलीघर तक भागते हुए देखा। बबली ने बताया, दो बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। दो का चेहरा खुला था। बदमाश 25-30 वर्ष के बीच के थे।
अच्छा हुआ बच्चे नहीं थे
पवन का कहना था कि ये अच्छा हुआ कि बच्चे बाबा के यहां सो रहे थे। नहीं तो बदमाश बच्चों को भी नुकसान पहुंचा सकते थे। वहीं, जब बबली ने शुरू में लूट का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे चांटे मारे और जान से मारने की धमकी दी।