डेढ़ घंटे तक खड़े रहे हिन्दू नेता, ज्ञापन लेने नहीं आईं कलेक्टर

धार। भोजशाला परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर चर्चा करने आए हिंदू नेता कलेक्टर के नहीं आने से आक्रोशित हो गए। उन्होंने ज्ञापन कलेक्टर के कैबिन के बाहर ही दीवार पर चिपका दिया। घटना मंगलवार शाम की है।

ज्ञापन देने के लिए हिंदू जागरण मंच व भोज उत्सव समिति के पदाधिकारी अशोक जैन, विजयसिंह राठौर, शैलेष यादव, हेमंत दौराया, विश्वास पांडे, द्वारकाधीश राठौड़, दीपक गौड़ समेत अन्य पहुंचे थे। इन्होंने आरोप लगाया कलेक्टर से मामले के चर्चा के लिए समय लिया था। उन्होंने शाम 4 बजे का टाइम दिया था। हम यहां पहुंचे और डेढ़ घंटे इंतजार किया। कई बार कॉल भी किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया, इसलिए ज्ञापन दीवार पर चिपका दिया है। उन्होंने कहा कलेक्टर का यह रवैया ठीक नहीं है।

ज्ञापन में ये रखी मांगें
पुरातत्व नियमानुसार भोजशाला के 100 मी. संरक्षित व 300 मी. आरक्षित क्षेत्र से अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाया जाए।  100 मीटर क्षेत्र के निवास व दुकानें हटाई जाएं।  मां वाग्देवी की प्रतिमा पुन: लाने का प्रयास किया जाए।

वसंत पंचमी शुक्रवार को आने पर पूजा के एक दिनी वार्षिक आयोजन से वंचित न किया जाए।  ग्वालियर व धार स्टेट की भोजशाला के नाम से दर्ज साढ़े तीन एकड़ जमीन के अवैध दस्तावेजों की जांच कर अवैध कब्जा हटाया जाए। जमीन को भोजशाला के नाम से दर्ज की जाए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!