गुड़गांव। 17 जून। गुड़गांव की HDFC बैंक में जाली नोट मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि बैंक से करीब एक करोड़ 4 लाख 73 हजार 400 से ज्यादा के जाली नोट बरामद हुए हैं।
ब्रांच मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, चूंकि ये कैश HDFC के ही अलग-अलग ब्रांच से आए हैं, इसलिए शक है कि इस साजिश में बैंक के ही कुछ कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। सेक्टर-53 की यह ब्रांच दरअसल, HDFC बैंक का कलेक्शन सेंटर (चेस्ट) है। यहां गुड़गांव के सभी HDFC ब्रांच का कैश जमा होता है।
बुधवार को कैश कलेक्शन की गिनती के दौरान ये नकली नोट मिले। नकली नोट मिलने के बाद बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि जो नकली नोट मिले हैं उनमें से ज्यादातर नोट बड़े हैं यानी एक हजार और पांच सौ के नोट ज्यादा हैं। बैंक मैनेजर उमेश शर्मा ने जाली नोट पाए जाने की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने तमाम नकली नोट अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बात की जांच की जाएगी कि किस ब्रांच से यह पैसा इस कलेक्शन सेंटर को भेजा गया है। इस कलेक्शन सेंटर में एचडीएफसी के सौ ब्रांच से पैसे आते हैं।