जबलपुर। ठक्करग्राम में साफ-सफाई न होने से नाराज पार्षद मंगलवार को खुद वार्ड की सफाई करने जुट गए। इसकी सूचना जब नगरनिगम तक पहुंची तो अधिकारी भागे भागे मौके पर पहुंचे परंतु गुस्साए पार्षद ने अधिकारियों के मुंह पर कचरा फैंककर अपना गुस्सा निकाला।
जानकारी के अनुसार ठक्कर ग्राम क्षेत्र में लंबे समय से साफ-सफाई नहीं हो रही थी। जिससे नाराज पार्षद गुलाम हुसैन मंगलवार को स्वयं सफाई करने उतर गए। इसकी जानकारी लगते ही नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विनोद श्रीवास्तव व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी केके दुबे कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे, जिन्हें पार्षद की नाराजगी का सामना करना पड़ा। पार्षद श्री हुसैन ने इन पर गंदगी फेंक दी।