भोपाल। शिवराज के ओरे से बाहर निकलने को छटपटा रहे केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अंतत: अमित शाह की टीम में जगह मिल ही गई। दोपहर से चर्चा शुरू हुई थी, पंरतु अधिकृत सूचना शाम होते होते आई। कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है।
शिवराज ने नहीं दी बधाई
भाजपा की ओर से जारी प्रेसनोट में श्री कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन ने श्री कैलाश विजयवर्गीय को बधाई दी है। श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने श्री कैलाश विजयवर्गीय को बधाई देते हुए कहा कि केद्रीय नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाकर प्रदेश का गौरव बढाया है। श्री अरविन्द मेनन ने कहा कि श्री कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महासचिव के रूप में प्रतिनिधित्व देकर प्रदेश का सम्मान बढाया है।
इंदौर में उत्सव
इस नियुक्ति के बाद इंदौर में उत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। कैलाश विजयवर्गीय समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी नियुक्ति की सूचना दोपहर से ही वायरल होना शुरू हो गई थी।