मलमास हो अधिक मास आप तो लालबत्ती दिलवा दो

भोपाल। प्रदेश में लाल बत्ती के इच्छुक नेताओं का अब धैर्य जवाब देने लगा है। करीब आधा दर्जन दावेदारों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे से कह दिया कि भाई साहब मलमास हो या अधिक मास अब तो आप हमें चेयरमैन बनवा दो। प्रदेश में पिछले डेढ़ साल से निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चा चल रही है। लाल बत्ती चाहने वाले नेताओं का यह इंतजार लंबा खिंचता जा रहा है। 

ये नेता हैरान- परेशान होने लगे हैं। पिछले दिनों भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने जल्द ही लाल बत्ती बांटने के भी संकेत दिए थे। अब गरोठ उपचुनाव के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का मामला चला गया है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे के सामने करीब आधा दर्जन नेताआें का सब्र टूट गया। डॉ सहस्त्रबुद्धे सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया, प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. हितेष वाजपेयी, प्रवक्ता विजेंद्र सिसौदिया, डॉ.दीपक विजयवर्गीय, प्रकाश मीरचंदानी, राकेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनसे एक साथ चर्चा की।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं ने निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियों में हो रही देरी के बारे में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अब सारे चुनाव निपट गए हैं। एक अन्य नेता ने कहा कि दो दिन बाद मलमास शुरू हो रहा है। इस पर सहस्त्रबुद्धे ने इन नेताओं से पूछा कि कितने लोग मलमास में विश्वास करते हैं। इस पर एक नेता ने कहा कि मलमास में वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, रामपाल सहित आधा दर्जन मंत्री विश्वास करते हैं। अन्य नेताओं ने कहा कि भाई साहब मलमास हो अधिक मास आप तो चेयरमैन बनवा दो। जिनको मलमास में चार्ज लेना होगा वरना बाद में लेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!