पढ़िए भारत और पाक के पास कितने हैं परमाणु हथियार

स्टॉकहोम। अमेरिका और रूस का परमाणु भंडार जहां घट रहा है, वहीं भारत तथा पाकिस्तान दिनों-दिन अपनी परमाणु हथियार उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं और नयी मिसाइल डिलीवरी सिस्टम विकसित कर रहे हैं।

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और रूस अपना परमाणु हथियार भंडार घटा रहे हैं, जिससे दुनिया भर में परमाणु हथियारों की संख्या में कमी आ रही है। रूस ने पिछले साल के मुकाबले इस साल अपने परमाणु भंडार को 8000 से घटाकर 7500 किया है जबकि अमेरिका ने इसी अवधि में इसे 7300 से घटाकर 7260 किया है।

इस साल के शुरूआत में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तर कोरिया जैसे परमाणु हथियार संपन्न नौ देशों के पास कुल मिलाकर लगभग 15 हजार 850 परमाणु अस्त्र हैं। पिछले साल इन नौ देशों के पास कुल मिलाकर 16 हजार 350 परमाणु अस्त्र थे।

रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास लगभग 90 से 110 परमाणु हथियार हैं जबकि पाकिस्तान के पास इनकी संख्या 100 से 120 के करीब है। मौजूदा समय में फ्रांस के पास 300, चीन 260, ब्रिटेन 215, पाकिस्तान 100 से 120, भारत 90 से 100, इजरायल 80 और उत्तर कोरिया के पास छह से आठ परमाणु अस्त्र हैं। दुनिया भर में तैनात 4300 परमाणु अस्त्रों में से लगभग 1800 को हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर रखा गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !