भोपाल। गांधी मेडीकल कालेज के शवगृह मे पिछले 13 दिनों से एक युवती का शव पड़ा हुआ था। जिसे आज हमीदिया चिकित्सालय के सोशलवर्कर की सूचना पर मृतिका का कफन दफन भदभदा विश्राम घाट पर जनसंवेदना के सहयोग से नंदकिशोर द्वारा किया गया।
मृतिका ममता 30 वर्षीया को 13 मई को होशंगाबाद से 108 एम्बूलेंस द्वारा मेडीकल वार्ड नम्बर 2 में भर्ती किया गया था जहाॅ उसकी 21 मई को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका ममता की मौत के बाद 13 दिन तक उसका कोई वारिश शव को लेने तक नहीं आया। अन्ततः आज चिकित्सक डाॅ. सीएस अग्निहोत्री ने पुलिस एवं सोशलवर्कर को सूचना दी कि मृतिका ममता का अंतिम संस्कार कफन दफन कराया जाए। हमीदिया पुलिस चौकी की सूचना पर जनसंवेदना ने मृतिका के कफन दफन की व्यवस्था करके नन्दकिशोर द्वारा आज सांयकाल भदभदा विश्रामघाट पर कफन दफन किया। मृतिका को श्रद्धांजलि अर्पित।
