अनूपपुर। मप्र शिक्षक संघ जिला अनूपपुर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं सचिव नरेन्द्र प्रसाद पटेल ने संयुक्त विज्ञप्ति द्वारा बताया कि मप्र शिक्षक संघ की प्रांतीय अभ्यास वर्ग दिनांक 09, 10 जून 2015 के लिए गए निर्णय अनुसार संघ का प्रातीय अभ्यास वर्ग में समस्त प्रातीय संगठन मंत्री सह संगठन मंत्री प्रातीय पदाधिकारी संभागीय अध्यक्ष सचिप कोषाध्यक्ष एवं जिला संगठन मंत्री भाग लेेगे। प्रदेश के समस्त जिलो से लगभग 200 प्रतिनिधि अभ्यासवर्ग में भाग लेगे।
प्रातीय अभ्यास वर्ग मे 9 जून 2015 को प्रात: 11 बजे तक शा.हा.से. स्कूल अमरकंटक में उपस्थित होना अनिवार्य है। अभ्यास वर्ग का समापन 11 जून 2015 को शाम 3 बजे होगा। इस संबंध में समस्त इकाईयो को प्रातीय पत्र प्रति के जिले के पत्र प्रेरित किेया जा चुका है।
उक्त बैठक में शहडोल एवं उमरिया जिले के पदाधिकारी सहित प्रातीय उपाध्यक्ष सम्भाग प्रभारी संनत पाण्डेय सहित अरूण मिश्रा, जिलाध्यक्ष शहडोल, विजय चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष उमरिया, संम्भागीय अध्यक्ष बृजभूषण शुक्ला व उपाध्यक्ष महेन् त्रिपाठी भी उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान करने की अपील किया है कि श्री सिंह ने जिले के समस्त प्राचार्यो शिक्षको संघीय प्रतिनिधियो से खुलेमन से सहयोग की अपील करते हुए अभ्यास वर्ग को सफल बनाने हेतु संघ शक्ति कलौयुग को चरितार्थ करते हुए छात्र हित, शिक्षाहित एवं शिक्षक हित पर काम करने वाले संघ को सबल प्रदान करे।
