मरने से पहले फसल बीमा योजना चाहता हूं: भावुक हुए शिवराज

भोपाल। किसान मोर्चा के प्रायोजित सम्मान समारोह में शिवराज सिंह चौहान भावुक हो गए। उनके सर पर जैसे ही किसान की पगड़ी आई वो एक बार फिर दिल से बात करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बस एक ही इच्छा है, इस दुनिया से जाने से पहले फसल बीमा योजना लागू हो जाए। याद दिला दें कि यह योजना केन्द्र में अटकी हुई है और शिवराज जब से सीएम बने हैं, इसे लागू कराने का प्रयास कर रहे हैं। यह यदि लागू हुई तो सचमुच शिवराज की बड़ी उपलब्धि होगी। वो दशकों तक मप्र के दिल पर राज करते रहेंगे। 

अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से पिछले दिनों रेवेन्यु पीएस अरुण तिवारी को हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा-‘किसानों के हित में कोई आड़े आएगा, तो उस पर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों ने पगड़ी पहनाकर मेरा सम्मान किया है। यह देश का सबसे बड़ा सम्मान होता है। इसका मान, सम्मान और शान रखूंगा भले जान चली जाए। अब मन में यह बात है कि दुनिया से जाने से पहले फसल बीमा योजना लागू हो जाए। किसान की फसल बर्बाद हो जाए, कम हो जाए, कीमत घट जाए तो उसका मिनिमम राहत तो मिले। मसलन एक एकड़ में 20 क्विंटल अनाज की पैदावार है, तो कम से कम 10 क्विंटल का पैसा तो मिले। एक किसान कल्याण कोष बन जाए, जिसमें हर साल 2000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार डाले। किसानों को इससे बड़ी मदद होगी। इसी माह 15-16 जून को विशेषज्ञों की बैठक भोपाल में बुलवाई है। बीमा योजना पर विस्तार से बात करूंगा। समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन भी मौजूद रहे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!