भोपाल। परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह से मध्यप्रदेश बस ऑपरेटर्स ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि-मंडल ने मंत्रालय में मुलाकात की। बैठक में बस आपरेटर्स ने प्रदेश सरकार एवं परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाये जा रहे कदमों की सराहना की तथा इस मुहिम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर बसों में विभाग की गाइड लाइन पर अमल किया जा रहा है। बसों में दो गेट लगवाने के लिए कुछ समय और लगेगा। इसके लिए तीन माह का समय दिया जाये। मंत्री श्री सिंह ने एक माह की मोहलत देते हुए कहा कि 30 जून 2015 तक सभी बस में दो गेट एवं एक आपातकालीन निकास सुनिश्चित किया जाये तब तक दरवाजों को लेकर कार्यवाही स्थगित की जायेगी। किसी भी हालत में 01 जुलाई 2015 से एक दिन की भी अतिरिक्त मोहलत नहीं दी जायेगी।
इसके साथ ही आपातकालीन निकास बनाने के लिए हटाई जाने वाली सीटों का टैक्स न लिए जाने का फैसला भी बस ऑपरेटर्स को बताया गया। बैठक में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बस ऑपरेटर्स से कहा कि जो भी कार्यवाही की जा रही है वह यात्रियों की सुरक्षा के लिए है, बस संचालकों को परेशान करने के लिए नहीं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए और अपने व्यवसाय में लाभ के लिए संचालक बेहतर बसें सभी वैधता के साथ ही सड़क पर चलाये तो सरकार का हर-संभव सहयोग करेगी। सरकार की कोशिश है कि किसी भी हाल में असुरक्षित यातायात को बढ़ावा न मिले।
