भोपाल। सीधी से नर्सिंग परीक्षा के लिए भाेपाल आए एक दंपती। मिसरोद में रिश्तेदार के यहां ठहरे। रविवार को परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे तो पत्नी परीक्षा नहीं दे सकी। सोमवार को वापसी में बारिश की वजह से ट्रेन भी छूट गई। दोनों झगड़ पड़े। बात इतनी बढ़ी कि रात में पति ने बाथरूम में फांसी लगा ली। घटना का पता मंगलवार सुबह चला। मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीधी निवासी योगेंद्र तिवारी पत्नी अल्का को नर्सिंग परीक्षा दिलाने शनिवार को मिसरोद स्थित सहारा स्टेट निवासी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के घर आए थे। पीएसआई गोविंद सिंह के मुताबिक रविवार को हुई परीक्षा का सेंटर उन्हें अशोका गार्डन क्षेत्र में मिला था। परीक्षा सुबह आठ बजे से थी, लेकिन गफलत के कारण दंपति सुबह दस बजे परीक्षा सेंटर पर पहुंचे। घर लौटने पर दोनों में विवाद हुआ।