भोपाल। मध्यप्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को केवल साढ़े चार हजार स्टूडेंट्स ने ही रजिस्ट्रेशन कराया। पूरे प्रदेश में 90 हजार सीटें हैं। पिछले साल भी इंजीनियरिंग की कई सीटें खाली रह गईं थीं और इस बार कई कॉलेज भी बंद हो गए हैं।
इस शिक्षण सत्र में तकनीकी शिक्षा विभाग प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 90 हजार सीटों पर काउंसलिंग करा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में तकनीकी शिक्षा विभाग ने करीब 98 हजार सीटों पर काउंसलिंग कराई थी, जिसमें से मात्र 56 हजार सीटें ही फुल हो पाई थीं। इसके चलते 8 हजार सीटें इस बार ड्राप कर दी गईं।
स्टूडेंटस के लिए कुछ भी करने को तैयार कॉलेज
विभाग द्वारा एडमिशन के लिए कॉमन मेरिट सूची 11 जुलाई को जारी की जाएगी। छात्रों को आवंटन पत्र 13 जुलाई को जारी किए जाएंगे। छात्रों को आवंटित कॉलेजों में उपस्थिति दर्ज कराकर 15 जुलाई तक एडमिशन लेना होगा। इसी दौरान छात्रों के पास अपग्रेडेशन का भी विकल्प रहेगा। अपग्रेडेशन के बाद 17 जुलाई को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। अपग्रेडेशन के आधार पर छात्रों को 20 जुलाई तक आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेना होगा।