भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक के दौरान अनौपचारिक चर्चा में मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए। यह संकेत तब मिले जब, स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने जिलों के प्रभार बदलने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि प्रभार के जिले अलग-अलग दिशाओं में होने के कारण जाना कम हो पाता है।
इसलिए ऐसी व्यवस्था हो जाए कि प्रभार वाले जिले या तो आसपास हों या एक ही रूट पर हों। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहले करना था, लेकिन कुछ साथी और आने वाले थे, इसी वजह से थोड़ा वक्त लग रहा है।
गौरतलब है कि नरोत्तम के पास सागर, धार व छतरपुर जिले का प्रभार है। ये अलग-अलग दिशाओं में हैं। इसी तरह शेजवार के पास रीवा और पन्ना का प्रभार है। वित्तमंत्री जयंत मलैया भी ग्वालियर और बालाघाट के प्रभारी हैं।
दरअसल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक माह पहले मंत्रियों से चर्चा में कहा था कि मंत्री प्रभार वाले जिलों में नहीं जा रहे। कार्यकर्ताओं से संवाद नहीं हो रहा है। इसी के बाद से कुछ मंत्री प्रभार बदलने की बात कर रहे हैं। हालांकि मंत्रियों का यह भी कहना था कि गरोठ विधानसभा उपचुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है।