जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी को सोमवार रात मदनमहल क्षेत्र के 4 युवकों ने अगवा कर लिया। रात भर किशोरी के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार करने के बाद बदमाश किशोरी को उसी जगह फेंककर चले गए, जहां से वे उसे उठा ले गए थे। घायल किशोरी किसी तरह घर पहुंची जिसके बाद परिजन उसे कोतवाली थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल किशोरी को उपचार के लिए भर्ती कराया और शाम 5 बजे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी सोमवार की रात 8 बजे अपनी बड़ी बहन के साथ दवाइयां खरीदने के लिए घर से निकली थी। लेकिन राइट टाउन स्थित एक मेडिकल शॉप के बाहर अचानक छोटी बहन को गायब देखकर उसकी बड़ी बहन काफी देर तलाश करने के बाद कोतवाली थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश की। लेकिन मंगलवार की सुबह 9 बजे किशोरी उसी मेडिकल शॉप के बाहर लोगों को पड़ी मिली। लोगों की मदद से किशोरी घर पहुंची, जिसके बाद परिजन उसे थाने ले गए। जहां पुलिस ने किशोरी के बयान पर चार युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर किशोरी की निशानदेही पर आरोपियों की तलाश शुरू की। सुबह से शाम तक की मशक्कत के बाद पुलिस ने मदनमहल स्टेशन के बाहर चाय-पान की दुकान लगाने वाले चार युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि किशोरी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, लिहाजा उसके ठीक होने पर युवकों की पहचान कराने के बाद ही उनके नाम उजागर किए जाएंगे।
