![]() |
Drunk Girl in car (Demo Pic) |
जबलपुर। पुलिस ने डुमना एयरपोर्ट के पास अपने दो दोस्तों के साथ एक लक्झरी कार में शराब पी रही इंदौर की लड़की को अरेस्ट किया है। यह लड़की इंदौर से अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए जबलपुर आई थी। यहां वो एक रिश्तेदार के यहां रुकी, जहां से बाजार के बहाने अपने दोस्तों के पास आई। जब पुलिस ने इन्हे पकड़ा तब तीनों शराब के नशे में टुन थे और पुलिस को भी दादागिरी दिखा रहे थे।
दरअसल कुछ दिनों से एयरपोर्ट रोड पर खुलेआम शराबखोरी के साथ ट्रिपलआईटी की छात्राओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की शिकायत पर निर्भया स्कवॉड को विशेष पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए थे। जिस पर रविवार की शाम ये कार्रवाई की गई।
पुलिस से करने लगे अभद्रता
निर्भया टीम प्रभारी संगीता कतलम ने बताया कि रविवार की शाम लगभग 7 बजे वह रादुविवि से डुमना रोड की ओर पेट्रोलिंग कर रहीं थीं। तभी एक कार में तीन युवक व एक युवती बैठे मिले। चारों शराब पी रहे थे। जब उनसे कार से उतरने को कहा, तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए। इसके बाद चारों को हिरासत में लेकर सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द किया गया। चारों पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि युवती इंदौर की रहने वाली है, जो सदर क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर आई थी। इसके अलावा तीनों युवकों के पिता व्यापारी हैं।
पुलिस ने तीनों के नाम उजागर नही किए गए हैं। यदि आपके पास है इस संदर्भ में कोई जानकारी तो कृपया नीचे कमेंट बॉकस में शेयर करें।