ग्वालियर। जमीन के टुकड़े पर मालिकाना हक के लिए लवकुश गुर्जर, मनोज व रामवीर ने 2 साल के मासूम दिव्यांश को उसकी मां राधिका की गोद से छीना और जमीन पर पटककर हत्या कर दी। मासूम की हत्या के बाद मां का बुरा हाल है। विवादित प्लॉट गोला का मंदिर स्थित आदर्श नगर पानी की टंकी के पास है। प्लॉट मृतक की नानी किशनदेवी का है, जिस पर आरोपी कई महीनों से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
कलेक्टर कोर्ट में मामला हारने के बाद शनिवार की रात को लवकुश गुर्जर अपने साथियों को लेकर कब्जा करने गया था। झगड़े में दोनों तरफ से पथराव हुआ। पथराव में राधिका की मां किशनदेवी को चोट लग गई। वह अपने दो साल के बेटे को गोद में लिए मां को बचाने के लिए दौड़ी। इसी बीच आरोपियों ने दिव्यांश को राधिका से छीनकर जमीन पर पटक दिया।
आदर्श नगर में पानी की टंकी के पास स्थित प्लॉट के मालिकाना हक को लेकर किशनदेवी जाटव व लवकुश गुर्जर के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। लगभग एक माह पहले कलेक्टर के कोर्ट ने किशनदेवी के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद किशनदेवी ने बाउंड्रीवॉल कराई, लेकिन लवकुश गुर्जर इस प्लॉट से अपना दावा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
शनिवार की रात को हुआ पथराव
शनिवार की रात को लवकुश गुर्जर ने इसी प्लॉट पर गेट लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया। किशनदेवी प्लॉट का विरोध करने के लिए मौके पर पहुंच गईं। विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। और पथराव भी हुआ।
बेटे लेकर मां को बचाने गई थी राधिका
पथराव में 45 साल की किशनदेवी के सिर में चोट लग गई। इसके बाद राधिका 2 साल के बेटे को गोद में लेकर मां को बचाने के लिए प्लॉट पर पहुंच गई। लवकुश गुर्जर, रामवीर व मनोज ने पहले राधिका से धक्का-मुक्की की और उसके 2 साल के बेटे दिव्यांश को गोद से छीनकर जमीन पर जोर से पटक दिया। गंभीर रूप से घायल दिव्यांश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी रविवार को सुबह अस्पताल में मौत हो गई, जबकि आरोपी लवकुश गुर्जर का कहना है कि धक्का-मुक्की में राधिका की गोद से उसका बेटा गिर गया।
मां के पास ही रहती थी राधिका
करीब छह साल पहले राधिका की शादी हजीरा पर रहने वाले दीपक जाटव से हुई थी। दीपक वॉल पेंटिंग का काम करता था। कुछ दिन पहले ही राधिका पति के साथ मां किशनदेवी के पास रहने के लिए आ गई।
बुरी नजर से बचाने के लिए हर रोज काला टीका लगाती थी
दिव्यांश, राधिका का इकलौता बेटा था। उसे बुरी नजर से बचाने के लिए वह हर रोज काला टीका लगाती थी। कुुछ दिन पहले ही उसका जन्म दिन मनाया था। चंद घंटे पहले दिव्यांश की घर में किलकारी गूंज रहीं थी और सबकी गोद में खेल रहा था। लेकिन अब सब सन्नाटा पसरा था। मां का बेटे की मौत से बुरा हाल है वह घर में बेसुध पड़ी है।
पहले पथराव का मामला दर्ज किया था
झगड़े के बाद शनिवार की रात को ही दोनों पक्ष गोला का मंदिर थाने पहुंच गए थे। पुलिस ने किशनदेवी पत्नी हरिशंकर जाटव की रिपोर्ट पर लवकुश गुर्जर, मनोज व रामवीर गुर्जर के खिलाफ जातिगत अपमान का मामला दर्ज कर लिया था। लवकुश पुत्र पुलंदर गुर्जर निवासी आदर्शनगर ने किशनदेवी, राधिका व एक अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था।