कोचिंग संचालक को ब्लैकमेल करने वालों में बिल्डर का बेटा भी

इंदौर। मानवाधिकार आयोग के नाम पर कोचिंग संचालक को ब्लैकमेल करने के मामले में इंदौर के प्रख्यात बिल्डर के बेटे का नाम भी सामने आया है। इसके साथ ही पुलिस पर इस मामले को दबाने के लिए प्रेशर आना शुरू हो गया है। नेताओं के अलावा कुछ अफसरों के फोन भी इस नाम को छिपाए रखने के लिए आए हैं।

विजय नगर एसआई आरएस चौहान के मुताबिक, कोचिंग संचालक लिमेश जैन को आरोपी शरद मोदी ने साथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल किया था। पुलिस ने अभी तक हर्ष सिमरन, जयंत रिझवानी, मितेश खंडेलवाल व फरहान को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह में कॉलोनाइजर छब्बू निवासी सिल्वर कॉलोनी का बेटा राजी उर्फ फरदीन भी शामिल था। एसआई के मुताबिक फरदीन की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह फरार हो गया। आरोपी को बचाने के लिए भोपाल के पुलिस अफसर व नेता भी पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।

संभ्रांत परिवार के युवक शामिल
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कपड़ा व सीमेंट व्यापारियों के बेटे हैं। शरद ने पूछताछ में शैलेंद्र सिंह चंद्रावत व संदीप का भी नामक कबूल किया है। शैलेंद्र एसपी व सीएसपी के नाम से धमका रहा था। पुलिस दोनों आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। एसआई के मुताबिक, सभी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। जांच के बाद आरोपी बनाया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!