जबलपुर। डीईओ का ट्रांसफर हो चुका है पंरतु नई पोस्टिंग से पहले 50 पॉवरफुल शिक्षकों की तबादला सूची जारी करने की जुगत चल रही है। कलेक्टर से लेकर प्रभारी मंत्री तक की एनओसी ली जा चुकी है। इस लिस्ट में उन शिक्षकों एवं अध्यापकों के नाम हैं जिनकी सिफारिश या तो सांसद एवं विधायक ने की है या फिर डीईओ की व्यक्तिगत रुचि है। तबादले की जो लिस्ट बनाई गई वो इतनी गोपनीय है कि उसे लेकर डीईओ प्रभारीमंत्री से अनुमति लेने खुद भोपाल पहुंच गए।
50 के नाम शामिल
तबादला लिस्ट में ऐसे करीब 50 शिक्षक, अध्यापकों के नाम बताए जा रहे हैं जिन्होंने मनचाहे स्कूल में जगह पाने सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से सिफारिश कराई है। जबकि कुछ ऐसे प्रकरण भी है जिनका तबादला डीईओ खुद कराना चाह रहे हैं।
कलेक्टर ने अनुशंसा
डीईओ द्वारा तैयार की गई तबादला लिस्ट पहले कलेक्टर एसएन रूपला के समक्ष पेश की गई। कलेक्टर की अनुशंसा मिलते ही डीईओ प्रभारीमंत्री से सूची फाइनल कराने भोपाल पहुंच गए। खबर है कि सूची फाइनल हो चुकी है। डीईओ के आते ही लिस्ट में शामिल शिक्षक, अध्यापकों की उनकी मनचाही जगह में पोस्टिंग कर दी जाएगी।
...........
शिक्षक अध्यापकों की ट्रांसफर लिस्ट लेकर डीईओ आए थे। विशेष प्रकरण थे इसलिए अनुशंसा कर दी है।
एसएन रूपला, कलेक्टर