अब यादव और कटारे के खिलाफ भी केस करेंगे वीडी शर्मा

भोपाल। व्यापमं घोटाले में लगातार दूसरी बार वीडी शर्मा का नाम आया है। पहली बार दिग्विजय सिंह ने यह नाम लिया था और वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस फाइल किया था, अब यादव और कटारे ने भी नाम लिया है। ना केवल नाम लिया है बल्कि एक फोटो भी जारी किया है। श्री शर्मा अब दोनों नेताओं के खिलाफ भी केस फाइल करने वाले हैं।

विष्णुदत्त शर्मा इन दिनों नेहरू युवा केन्द्र के वाइस प्रेसीडेंट हैं। इससे पूर्व वो एबीव्हीपी के राष्ट्रीय महामंत्री भी रहे हैं। नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे एवं पीसीसी प्रेसीडेंट अरुण यादव ने आरोप लगाया है कि एबीव्हीपी के महामंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर उन्होंने अपनी भतीजी बबीता शर्मा का एडमिशन अरविंदो मेडिकल कॉलेज में कराया।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सत्ता और संगठन में पकड़ के चलते शर्मा ने भतीजी की बैकडोर एण्ट्री कराई। यदि एडमिशनों की बारीकी से जांच हो तो कई भाजपा नेता, मौजूदा व पूर्व विधायकों के साथ आईएएस और आईपीएस अफसर गलत तरीके से अपने रिश्तेदारों का मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के दोषी पाए जाएंगे।

मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि पार्टी अपने आरोपों पर कायम है। जस्टिस एससी कोचर की बेटी शिल्पा कोचर का एडमिशन विकलांग कोटे में हुआ है। विकलांगता का प्रमाणपत्र जारी करने पर उन्होंने सवाल उठाए हैं।

इधर वीडी शर्मा का कहना है कि सियासत में लुका-छुपी का खेल खेलना कांग्रेस की परंपरा रही है। मोर्चा पर पिछले चार चुनावों से कांग्रेस मुंह की चुकी है, यही वजह है कि नेताओं के परिजनों को आगे कर बीजेपी नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। हम सार्वजनिक जीवन में हैं इसलिए आरोपों का जवाब दे सकते हैं पर बच्चों का क्या कसूर है, जो उनकी छवि धूमिल की जा रही है। मानहानि का मुकदमा दायर कर कांग्रेस नेताओं को जवाब दिया जाएगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!