जशपुरनगर। जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता पर बैठक में अभद्र व्यवहार करने एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार को बैठक कर कलेक्टर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया।
इसके अलावा बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने प्रस्ताव में कहा है कि बीते 29 मई को कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक में कलेक्टर ने अश्लील व अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है। जिसकी भर्त्सना की जाती है। साथ ही कृषि विस्तार अधिकारी संघ कलेक्टर से यह अपेक्षा करता है कि भविष्य में इस प्रकार की भाषा का प्रयोग न किया जाए।
इसके अलावा बैठक में कहा गया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का मई माह का वेतन आज तक आहरित नहीं किया गया। जिससे उनके सामने आर्थिक परेशानी आ गई है। साथ ही आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में उनके एक साथी की मृत्यु भी हो चुकी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जून तक मई माह का वेतन आहरित कर वितरण नहीं किया जाता है, तो 24 जून को जिले के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा बैठक में यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि हर माह की 5 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाए।
क्या कहना है कलेक्टर का
इस बारे में कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने अभद्र व्यवहार के सारे आरोपों को खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद बताया है। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। बैठक में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को अच्छा परफार्मेंस करने के निर्देश दिए गए थे। जिनका प्रदर्शन खराब था, उनके खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई थी। वेतन भुगतान नहीं होने के बारे में कलेक्टर ने कहा कि परफार्मेंस खराब होने के कारण मई माह का वेतन रोका गया है। अगर परफार्मेंस सही होगा, तो मई-जून का वेतन एक साथ दिया जाएगा।