शहडोल में बिन ब्याही माँ: पूरा परिवार डैम में कूद गया

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र के शहडोल में एक युवक के झूठे प्रेम में फंसकर गर्भवती हुई युवती के पूरे परिवार ने डैम से कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले युवती के पिता ने युवक व उसके पिता के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था परंतु उन्होंने ठुकरा दिया। इस संदर्भ में समाज की पंचायत भी बैठी, लेकिन वहां भी गर्भवती युवती के हक में फैसला नहीं हुआ। अंतत: लोकलाज के डर से पूरा परिवार डैम में कूद गया।

यह सनसनीखेज घटना गुरुवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात लगभग एक बजे की है। जिसमें रामभारत सिंह पिता जबर सिंह (45), उसकी पत्नी प्रेमबाई (42), पुत्र विनोद सिंह (14) तथा पुत्री सविता (परिवर्तित नाम) 19 वर्ष की पानी में डूबने से मौत हुई। जबकि पुत्र संतोष सिंह (15) ने भागकर अपनी जान बचाई। इस हृदयविदारक घटना का कारण पुत्री के प्रेम प्रसंग को माना जा रहा है, जिसमें वह गर्भवती हो गई थी। बदनामी के डर से परिवार के मुखिया रामभारत सिंह द्वारा यह कदम उठाया गया।

पुलिस ने मृतक लड़की के कथित प्रेमी भीमसेन एवं उसके पिता दौली को इस हादसे का जिम्मेदार मानते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध दुराचार एवं आत्महत्या दुष्प्रेरण के तहत धारा 376 एवं 306 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।

रात में दी गांव में खबर
रात में लगभग 3 बजे संतोष ने गांव वालों को बताया, तब घटना की जानकारी हुई। सुबह गोहपारू थाने को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना, डीएसपी एसके सिंह, एसडीएम एसपी मिश्रा और टीआई प्रशांत सेन सहित अन्य पुलिस का स्टाफ घटना स्थल पर पहुंच गया था।

प्रेम में मिला धोखा
डीएसपी एसके सिंह ने बताया कि मृतक यशोदा सिंह का गांव के ही भीमसेन सिंह पिता दौली सिंह (22) नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी परिवार वालों को लग गई थी और यशोदा गर्भवती भी हो गई थी। परिवार वाले दोनों की शादी करना चाहते थे। इसके लिए 16 जून को समाज के ही रिश्तेदार व अन्य लोगों के साथ बैठक की गई थी, लेकिन मामला सुलझा नहीं। धीरे-धीरे समाज और नात रिश्तेदार व गांव में यशोदा सिंह के मामले की बात फैलने लगी थी। लोकलाज डर से यशोदा के पिता रामभारत सिंह ने फैसला किया कि पूरे परिवार के साथ जान दे दें वही अच्छा होगा।

गुरुवार की देर रात परेशान पिता पूरे परिवार को लेकर डैम के पास गया और वहां नायलॉन की रस्सी से सबको अपने साथ बांध लिया। इस बीच बड़ा बेटा भाग गया और तब तक वह अपनी पत्नी, बेटी व छोटे बेटे के साथ डैम के 20 फिट गहरे पानी में कूद गया। जब तक लोगों को पता लगा तब तक चारों की सांस बंद हो चुकी थी।

सरपंच के मुताबिक
ग्राम पंचायत मलमाथर की सरपंच झिरिया बाई ने बताया कि रामभारत सिंह की बेटी की मामले को लेकर 16 जून की शाम छह बजे बैठक हुई थी, जिसमें समाज के छह-सात लोग मौजूद थे। लड़की के मामा अमर शाह और दादा जबर सिंह भी बैठक में थे। इनके अलावा सुंदर सिंह सहित कई लोग थे। झिरिया बाई ने बताया कि वह बैठक में नहीं जा पाई थी, लेकिन इस बात की जानकारी उसे है कि बैठक हुई थी और बात नहीं बन पाई थी। मृतक रामभारत के बताए अनुसार उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग भीमसेन सिंह के साथ था। उसका बेटा संतोष भी यह बता रहा है कि उसकी बहन को लेकर पिता परेशान थे और उसी बात को लेकर वह जान देने के लिए सपरिवार डैम के पास गए थे।

दर्ज हुआ मामला
गोहपारू टीआई टीआई प्रशांत सेन ने बताया कि आरोपी भीमसेन सिंह के खिलाफ धारा 376, 306 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। टीआई ने बताया कि आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस युवक के कारण ही पूरे परिवार की मौत हुई है। आगे मामले की विवेचना की जा रही है। टीआई ने बताया कि मृतक आदिवासी परिवार से था और खेती-बाड़ी व मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!