भोपाल। सेंट्रल जेल के पास एक कार पर डंपर आ गिरा। डंपर कोपरे से भरा हुआ था। वो सीधे कार की छत पर पलटा। इस हादसे में कार का कचूमर निकल गया। वो पापड़ की तरह जमीन पर चिपक गई। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इसके बाद भी कार का ड्रायवर जिंदा था। जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया। ड्रायवर को अस्पताल में भर्ती कराया।
गांधी नगर पुलिस के मुताबिक माता मंदिर निवासी 35 वर्षीय ऋषि वर्मा ड्राइवर है। वह ट्रूबा कॉलेज में गाड़ी चलता है। सोमवार की शाम करीब 5.15 बजे ऋषि कार (एमपी04-सीडी-2875) से गांधी नगर से करोंद की तरफ जा रहा था। जब वह सेंट्रल जेल के पास नयापुरा मोड़ पर पहुंचा तभी सामने से आ रहा कोपरा से भरा डंपर (एमपी04-एचई-3011) अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया।
कोपरा के नीचे कार में दबने से ड्राइवर उसमें फंसकर रह गया। डंपर के पलटने के कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांधी नगर पुलिस जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची। जेसीबी से कोपरा हटाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे ऋषि को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।