भोपाल अदालत में आरोपी पर वकीलों का हमला: 60 के खिलाफ FIR

Demo Pic
भोपाल। पुलिस ने जिला अदालत में वकीलों द्वारा एक मामले के चार आरोपियों को पेश करते समय उन पर हमले के प्रयास और हंगामे को लेकर आज करीब 50-60 वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में दो महिला वकीलों के नाम हैं और शेष भीड़ में शामिल बताए गए हैं।

गौरतलब है कि जहांगीराबाद में एक महिला वकील अनीता सोनी के साथ घर में घुसकर मारपीट हुई थी जिसमें पुलिस ने मारपीट करने वाले दो महिला व दो पुरुषों के खिलाफ तो मामला दर्ज किया ही था साथ ही महिला वकील के खिलाफ भी प्रकरण बनाया था।

सोमवार को जब चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा था तभी महिला वकीलों सहित अन्य वकीलों ने आरोपियों को घेरकर पिटाई करने की कोशिश की। बड़ी संख्या में पुलिसबल होने के कारण वे इसमें सफल नहीं हो सके लेकिन पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी थी। पुलिस ने आज अनीता सोनी व वैशाली पंवार सहित 50-60 वकीलों के खिलाफ धारा 353, 186, 147 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!