नांदेड/महाराष्ट्र। टिकट कन्फर्म न होने से नाराज महाराष्ट्र के तीन विधायकों ने सोमवार को सिकंदराबाद-मुंबई देवगिरी एक्सप्रेस को एक घंटे से ज्यादा समय तक रोके रखा। जिन विधायकों पर ट्रेन को रोके रखने का आरोप है उनमें एक शिवसेना का और एक कांग्रेस से है। इन तीनों विधायकों के नाम हेमंत पाटिल, डीपी सावंत और वसंत चव्हाण हैं।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक तीनों विधायकों को नांदेड़ से मुंबई जाना था और बर्थ कन्फर्म कराने के लिए उन्होंने कोटा भी लगाया था लेकिन लंबी वेटिंग के चलते उनका टिकट कन्फर्म नहीं हो सका। इससे नाराज विधायकों और उनके समर्थकों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और ट्रेन को एक घंटे से ज्यादा समय तक रोके रखा। इस दौरान बाकी पैसेंजर गर्मी और उमस से परेशान होते रहे।
मामला बढ़ता देख रेलवे के बड़े अफसर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह तीनों विधायकों के लिए सीट का इंतजाम कराया। घटना के बाद नांदेड दक्षिण मध्य रेलवे के विभागीय अधिकारी पीसी शर्मा ने कहा कि आगे इस तरह की दिक्कत न हो इसलिए एक्सट्रा कोच जोड़ा जाएगा। बता दें कि नांदेड सिखों का पवित्र धर्मस्थल भी है। इस कारण पूरे साल यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।