भोपाल। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रान्तीय आह्वान पर प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी, संविदा तथा अध्यापक संवर्ग सहित 5 लाख सरकारी कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर सरकारी दफ्तरों में काली पट्टी (black flag) लगाकर काम किया।
संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण द्विवेदी एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया की प्रदेश के संभागीय जिला तहसील एवं विकास खंड मुख्यालयों पर तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर काम किया एवं संघ के पदाधिकारियो ने संभगायुक्त ,कलेक्टर, तहसीलदार एव मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रांताध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने बताया की कर्मचारियों की मुख्य मांगों में 10, 20 एवम् 28 वर्ष में समयमान वेतनमान दिए जाने, ग्रेड पे में सुधार करने,दैनिक वेतनभोगी और संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने अथवा नई नियुक्ति की जाए,अनुकम्पा नियुक्ति का सरलीकरण करने,संघ पदाधिकारियों के स्थानांतरण निरस्तकरने, वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जनबरी और 1 जुलाई को देने,पेंशन गणना हेतु अधिवार्षिकी आयु 25 वर्ष करने,लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को 1000 रुपए कम्प्यूटर भत्ता देने,प्रदेश के कर्मचारियों को राज्य मंत्रालय के कर्मचारियों के सामान वेतनमान भत्ते एवं पदोन्नति देने की मांग शामिल हैं।
नेताद्वय ने बताया की प्रदेश के कर्मचारी संगठनों की 16 अगस्त 2013 को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री से 22 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी थी, परंतु अधिकारियों ने उसमें कोई रुचि नहीं ली। मात्र 7 मांगें पूरी हुई,15 प्रमुख मांगें आज भी लंबित हैं।