भोपाल। मिस्डकॉल के जरिए देशभर में चलाए गए सदस्यता अभियान के तहत 30 लाख मुसलमानों ने भाजपा ज्वाइन की है। इसमें नंबर 1 पर मध्यप्रदेश है। यहां सर्वाधिक 4 लाख मुसलमानों ने भाजपा ज्वाइन की जबकि गुजरात में केवल 2.6 लाख मुसलमान भाजपा से जुड़े। इस मामले में यूपी फिसड्डी रहा। वहां केवल 1.75 लाख मुसलमानों को ही जोड़ा जा सका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुस्लिमों से अपने कामकाज को लेकर तौलने की अपील के बीच बीजेपी का दावा है कि सदस्यता अभियान में पार्टी को जबरदस्त कामयाबी मिली है। पार्टी का कहना है कि बड़ी संख्या में मुस्लिम बीजेपी के साथ जुड़े हैं।
बीजेपी ने मिस्ड कॉल के जरिए सदस्यता देने का अभियान चलाया था। इस अभियान से जुड़े पार्टी नेताओं का कहना है कि इस दौरान पार्टी से करीब 30 लाख मुस्लिमों ने बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी अल्पसंख्यक सेल के प्रमुख अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा कि पार्टी में मुस्लिम सदस्यों की संख्या कभी सही आंकड़ों के साथ नहीं मापी गई, लेकिन अनुमान में कहा जा सकता है कि ये संख्या पहले से दोगुनी हुई है।
बीजेपी का दावा, 30 लाख मुस्लिम पार्टी से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुस्लिमों से अपने कामकाज को लेकर तौलने की अपील के बीच बीजेपी का दावा है कि सदस्यता अभियान में पार्टी को जबरदस्त कामयाबी मिली है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी अल्पसंख्यक सेल की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी शासित राज्यों में मुस्लिमों ने ज्यादा संख्या में बीजेपी की सदस्यता ली है। मध्य प्रदेश में 4 लाख, गुजरात में 2.6 लाख, दिल्ली में 2.5 लाख, प. बंगाल में 2.3 लाख, राजस्थान और असम में 2 लाख से ज्यादा और यूपी में करीब 1.75 लाख मुस्लिमों ने मिस्ड कॉल के जरिए बीजेपी की सदस्यता ली। इसके अलावा दूसरे राज्यों में भी मुस्लिम बीजेपी से जुड़े।
