आनंद ताम्रकार/बालाघाट। नागालेंड से चोरी कर लाये गये एक डम्पर का कुटरचित दस्तावेज बनाकर उसका पंजीयन कराने के मामले में पुलिस द्वारा फरार घोषित किये गये बालाघाट के तत्कालीन (सेवानिवृत्त) आरटीओ सुभाष सोना एवं पी के हरदोनिया को भरवेली पुलिस ने 8 मई को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे मामले से संबंधित पूछताछ की गई एवं सबंधित दस्तावेज बरामद किये।
भरवेली पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी उमेशचंद प्रजापति ने बताया की दोनों अधिकारियों ने माननीय उच्चन्यायालय से गिरफतारी पूर्व आग्रिम जमानत प्राप्त कर ली थी इस लिये उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
इन दोनो अधिकारियों के विरूद्ध जिले के कटंगी, वारासिवनी, बालाघाट,बैहर,मलाजखण्ड में बरामद किये गये सदिग्ध वाहन एवं फर्जी रजिस्टेशन के संबंध में जो मामले पंजीबद्ध किये गये है उनसे पूछताछ की जा रही है।
विगत एक पखवाडे से वाहनों की जांच के सिलसिले में बालाघाट पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक 4 हजार से अधिक वाहनों की जांच की है तथा अबतक 20 से अधिक वाहन विभिन्न थानों में जब्त कर लिये गये जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने रायपुर की कुछ बीमा कंपनीयों एवं बालाघाट सहित अन्य जिलों की फायनेंस कंपनियों द्वारा बालाघाट में किये गये फायनेस के संबंध में जानकारी मांगी है। जिसमें और भी गिरफतारियां सभावित है।