भोपाल। वाट्सअप पर इन दिनों एक सांसद की तलाश का संदेश वायरल हो रहा है। यह संदेश सांसद अनूप मिश्रा के लिए है। वोटर्स का कहना है कि वो वोट लेने के बाद से ही गायब हैं।
पढ़िए क्या लिखा है इस मैसेज में
मुरैना के टूरिस्ट सांसद की तलाश
यह गुमशुदा और लापता व्यक्ति मुरैना के टूरिस्ट सांसद अनूप मिश्रा हैं। यह हमारे यहॉं से लोकसभा चुनाव में हमारे वोट लेकर जीत कर कहीं गुम हो गए हैं। हमारे मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र में असमय व भारी ओलावृष्टि व बेमौसम तेज आंधी बरसात ने 100 फीसदी खेती चौपट कर दी। चम्बल में रोजाना इनके मामा अटल जी के नाम पर कलंक बनी अटल ज्योति 23 घंटे तक गुल रहती है। इन्हे न कभी मुरैना संसदीय क्षेत्र की चिन्ता हुई और न मुरैना की। ये गुमशुदा लापता व्यक्ति जहॉं भी मिले कृपया इनसे कहें और इसकी मेमोरी यदि चली गई हो तो इन्हे याद दिलायें कि यह मुरैना का सांसद है और, मुरैना की जनता इन्हे चुनावों के बाद से लगातार खोज रही है। इन्हे यह अवश्य याद दिलायें कि मप्र की सीएम हेल्पलाइन सौ फीसदी फेल हो गई है और मप्र के मुख्यमंत्री की बात मुरैना जिला में सरकार का कोई 0000 भी नहीं सुनता।