खनिज विभाग की तबादला सूची : Transfer List of Mining Department MP

भोपाल। राज्य शासन ने खनिज विभाग के 52 अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें उप संचालक स्तर के अधिकारियों से लिए खनिज निरीक्षक आदि शामिल हैं।

जारी आदेश के मुताबिक उप संचालक पीके शिल्पी रतलाम से सिंगरौली, प्रकाश सिंह पंद्रे जबलपुर से संचालनालय भोपाल, जीतेंद्र सोलंकी कटनी से बालाघाट, दीपमाला तिवारी टीकमगढ़ से कटनी, एसके पटले सिंगरौली से संचालनालय भोपाल और अनिल शर्मा शिवपुरी से संचालनालय भोपाल में पदस्थ किए गए हैं।

खनिज अधिकारी पीपी राय मंडला से सतना, मायाराम धुर्वे नरसिंहपुर से मंडला, प्रदीप खन्ना संचालनालय भोपाल से इंदौर, फरहत जहां देवास से अनूपपुर, आशालता वैद्य विदिशा से छिंदवाड़ा, एसजेड़ अली बालाघाट से झाबुआ, यूपी सिंह अनूपपुर से शिवपुरी, धर्मेंद्र चौहान उज्जैन से खरगोन, रामकृष्ण कैथल, राजगढ़ से सागर और ललित मोहन गोयल संचालनालय भोपाल से भोपाल जिला में पदस्थ किए हैं।

सहायक भौमिकीविद् एमएस खतेड़िया धार से उज्जैन, संजीव मोहन पांडे सतना से रीवा, अनित पंड्या खरगोन से राजगढ़, सावनसिंह चौहान को ग्वालियर से आलीराजपुर में पदस्थ कर दिया गया है। सहायक खनिज अर्थशास्त्री उपेंद्र नाथ छिलवार को संचालनालय भोपाल से ग्वालियर में पदस्थ किया है। वहीं सहायक खनिज अधिकारी संतोष सिंह सागर से टीकमगढ़, सचिन वर्मा सतना से बड़वानी, ज्ञानेश्वर तिवारी को झाबुआ से धार, राजेंद्र सिंह परमार को इंदौर से विदिशा, देविका परमार को आलीराजपुर से रतलाम, ओपी बघेल को रीवा से नरसिंहपुर, राम मिलन सिंह बड़वानी से देवास में पदस्थ किए गए हैं।

खनिज निरीक्षक सोहन सलामे जबलपुर से कटनी, राहुल शांडिल्य अनूपपुर से सतना, अशोक मिश्रा कटनी से अनूपपुर, सुनील उइके सिवनी से जबलपुर, स्नेहलता खरे जबलपुर से विदिशा, मेहताब सिंह रावत विदिशा से भोपाल, चेनसिंह डमोर भोपाल से रीवा, अनिरुद्ध सिंह रीवा से आलीराजपुर, देवेंद्र पटले बैतूल से जबलपुर, अशोक नागले बालाघाट से बैतूल, कुलदीप जैन रायसेन से बालाघाट, सुखदेव निर्मल संचालनालय से रायसेन, दीपा बारेवार मंडला से डिंडौरी, रामसुशील चौरसिया डिंडौरी से मंडला, गणेश विश्वकर्मा सीधी से छतरपुर, प्रशांत तिवारी छतरपुर से सीधी, रीना पाठक शाजापुर से देवास, भावना सेंगर देवास से नीमच, सतीश मिश्रा छतरपुर से कटनी, शैलेंद्र मिश्रा शिवपुरी से कटनी, कामना गौतम इंदौर से धार, कपिल मुनि शुक्ला सिंगरौली से कटनी, राजेश गंगले धार से सागर और प्रभा शर्मा सागर से इंदौर में पदस्थ की गई हैं।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !