भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने व्यापमं घोटाले को लेकर फिर एसटीएफ की जांच पर सवाल उठाए हैं। शनिवार को उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि एसटीएफ या तो मेरी ओर से दिए दस्तावेजों के झूठे होने पर गिरफ्तार करे या फिर इन्हें साक्ष्य में शामिल कर कार्रवाई करे।
उन्होंने व्यापमं मामले की सुनवाई ओपन कोर्ट में करने की मांग भी उठाई। अल्प प्रवास पर भोपाल आए सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित निवास पर मीडिया से कहा कि व्यापमं से जुड़े आरोपियों की हत्याएं हो रही हैं या वे आत्महत्या कर रहे हैं। पूरी जांच प्रक्रिया ही गड़बड़ है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए, उन्हें गवाह बनाया जा रहा है।