भोपाल। अब आप अपने आधार कार्ड को भी वोटर आईडी की तरह प्लास्टिक कोटेड यानि पीवीसी में करवा सकेंगे। इसके लिए शहर में दो जगह मशीनें लगाकर काम शरू कर दिया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इसके लिए 30 रुपए प्रति कार्ड शुल्क तय किया है। नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड से जुड़े अतिशय इन्फोटेक के जीएम कुमुद कुमार ने बताया कि कलेक्टोरेट के सामने जिला पंचायत के पुराने भवन में वोटर आईडी से आधार लिंक करने और पीवीसी कार्ड बनाने का काम किया जाएगा। एमपी नगर जोन-1 में बत्रा हास्पिटल के पीछे स्थित एजेंसी पर पीवीसी कार्ड बनाया जाएगा। किसी परिवार का एक व्यक्ति अन्य सदस्यों के वोटर आईडी और आधार कार्ड लाकर यह काम करा सकता है।
मात्र 30 रुपए में बनवाइए प्लास्टिक कोटेड आधार कार्ड
May 10, 2015