भोपाल। खबर आ रही है कि परिवहन विभाग में हुए भर्ती घोटाले के आरोप में एसटीएफ ने पूर्व परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा के ओएसडी राजेन्द्र गुर्जर को अरेस्ट कर लिया है। चर्चाएं यह भी हैं कि शीघ्र ही जगदीश देवड़ा को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
समाचार लिखे जाने तक इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है परंतु बता दें कि 8 मई को हुई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस ने इस मामले को उछाला था। इसके बाद कांग्रेस ने एसटीएफ को सबूत भी उपलब्ध कराए।
यह है कांग्रेस का आरोप
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.के. मिश्रा, तत्कालीन परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा और परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान तत्कालीन परिवहन आयुक्त एस.एस. लाल, अपने सेवाकाल के दौरान तीन बार परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर रहे मुख्यमंत्री के रिश्तेदार व तत्कालीन अतिरिक्त परिवहन आयुक्त आर.के. चौधरी व जगदीश देवड़ा के पीए दिलीपराज द्विवेदी की संदिग्ध भूमिकाओं को एसटीएफ किस दबाव में नजरअंदाज कर रहा है?