ग्वालियर| यात्रियों की सुरक्षा के तमाम दावे करने वाला रेलवे प्रबंधन ट्रेनों में महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं रोक नहीं पा रहा है। शुक्रवार-शनिवार की रात भोपाल में अपराध शाखा में पदस्थ महिला इंस्पेक्टर भोपाल-एक्सप्रेस से आ रही थीं। वे एस-6 की 56 नंबर बर्थ पर सोई थीं। झांसी पहुंचने से पहले एक अधेड़ व्यक्ति ने महिला इंस्पेक्टर के साथ छेड़छाड़ कर दी।
शोर मचाने पर अन्य यात्रियों की नींद खुल गई और उन्होंने अधेड़ की पिटाई कर दी। इसके बाद यात्रियों ने टीटीई को तथा टीटीई ने इसकी जानकारी झांसी कंट्रोल को दी। ट्रेन रात करीब 1.40 बजे झांसी पहुंची। उससे पहले ही जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंच गया। जीआरपी ने महिला इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपी शिवकुमार पुत्र रामचरण निवासी सागर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।